बिन्नी बंसल ने भी उन्ही के साथ IIT से पढ़ाई की थी और वो भी चंडीगढ़ से है.
दोनों के बैकग्राउंड सेम होने की वजह से वे एक दूसरे को बहुत अच्छे से
समझते है जो की एक पार्टनरशिप में बहुत महत्पूर्ण भूमिका निभाता है. पढ़ाई
के बाद सचिन बंसल और बिन्नी बंसल दोनों एक साथ amazon के लिए काम करते थे
जो की दुनिया की सबसे बड़ी e-commerce कंपनी है. Amazon में काम करते समय ही
उन्हें खुद की कंपनी खोलने का विचार आया और अपनी कंपनी खोलने के लिए सचिन
बंसल और बिन्नी बंसल ने एक साथ कंपनी को छोड़ दिया. यह एक बड़ा रिस्क तो था
लेकिन कहते है न की जो बड़ा रिस्क उठाने का साहस नहीं रखते, वे जीवन में कुछ
हासिल नहीं कर सकते.सचिन बंसल और बिन्नी बंसल दोनों ने मिलकर 5 September 2007 को अपनी एक
कंपनी खोली जिसका नाम उन्होंने फ्लिपकार्ट रखा. जब यह कंपनी आयी थी तब भारत
में ना के बराबर ही e – commerce कंपनी थी और जो पहले से कंपनी थी भी तो
वह लोगो की मानसिकता के कारण फ़ैल हो रही थी. उस समय लोगो की सोच थी की कोई
भी वस्तु बिना देखे और बिना छुए कैसे खरीदी जा सकती है. सचिन बंसल और
बिन्नी बंसल ने लोगो की मानसिकता cash on delivery ला कर बदल दी जो की भारत
में पहली बार था. इससे पहले भारत में ऑनलाइन साइट केवल डेबिट कार्ड और
क्रेडिट कार्ड से पैसे लेती थी जिस पर लोग जयादा भरोसा नहीं करते थे. यह
कंपनी 2007 ने किताब बेचने से शुरू हुई थी. शुरू में खुद सचिन बंसल और
बिन्नी बंसल स्कूटर से किताबो की बिक्री करने जाते थे और बुकशॉप के सामने
खड़े होकर पम्पलेट बाटा करते थे. सचिन बंसल और बिन्नी बंसल की मेहनत रंग लाई
और 2008 में filpkart ने 40 मिलियन की बिक्री कर दी. ऐसा देखने के बाद
इन्वेस्टर भी कंपनी की तरफ आकर्षित हुए जिससे flipkart ने बहुत सारी
funding हासिल की. उसके बाद इस कंपनी ने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और
इसकी ग्रोथ कई गुना हो गयी.
2014 में फ्लिपकार्ट ने Myntra.com और कई साइट्स को खरीद लिया. अब
फिल्पकार्ट पर Fashion, एसेसरीज, Computer, Mobile से लेकर हमारी जरुरत की
हर चीजे मिलती है. 2016 में Flipkart की बिक्री 40 बिलियन तक पहुंच गयी.
इस कंपनी में 15000 से जयादा लोग काम करते है. आप फ्लिपकार्ट की अपार
सफलता से तो समझ गये होंगे की इस दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है
जरुरत है तो बस सच्ची लगन की क्योकि सच्ची लगन से जो काम किया जाये उसमे
सफलता जरूर मिलती है.|दोस्तों मेरा यहाँ पोस्ट कैसा लगा अच्छा so प्लीज कमेंट, like and शेयर |



0 comments:
Post a Comment